27 जून, 2016, पटना
श्री राधा मोहन सिंह, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में वृद्धि हेतु सजावटी मछलियों के पालन व प्रबंधन पर पांच दिवसीय (27 जून - 1 जुलाई, 2016) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भाकृअनुप – पूर्वी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर, पटना में आयोजित किया गया था।
कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाकृअनुप आरसीईआर, पटना के सजावटी मछलियों के पालन एवं उत्पादन पर ग्रामीण महिलाओं की आजीविका सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इसके साथ ही मंत्री महोदय ने यह कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक दशा में सुधार और स्व-रोजगार की दिशा में सार्थक पहल है।
बिहार राज्य के लगभग 25 महिला कृषकों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।
(स्रोतः पूर्वी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर, पटना)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें