ओयस्टर मशरूम की खेती पर प्रशिक्षण

ओयस्टर मशरूम की खेती पर प्रशिक्षण

12 जुलाई, 2016, पासीघाट

ओयस्टर मशरूम की खेती पर एक दिवसीय परिसर प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र, पूर्वी सियांग तथा बागवानी व वानिकी कॉलेज, केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पासीघाट, अरूणाचल प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। 

Training on Oyster Mushroom CultivationTraining on Oyster Mushroom Cultivation

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मशरूम खेती के क्षेत्र में उद्यमिता विकास पर प्रशिक्षण प्रदान करना था। 40 कृषि क्षेत्र सहायक, कृषि विभाग अरूणाचल प्रदेश ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।

डॉ. ए.के. पांडे, डीन, कॉलेज ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रतिभागियों से 21 वीं सदी की फसलों खेती के लिए चुनने और विशेष रूप से युवा महिला उद्यमियों की आजीविका सुरक्षा के लिए कम लागत वाली प्रभावी प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

(स्रोत: कृषि विज्ञान केंद्र, पूर्वी सियांग और बागवानी व वानिकी कॉलेज, केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पासीघाट, अरुणाचल प्रदेश)

×