24 अगस्त, 2018, हिसार
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालयय के नेहरू पुस्तकालय की ओर से शुक्रवार को भारत में कृषि शोध के सशक्तीकरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कंसोर्शियम फार ई-रिसोर्सिज इन एग्रीकल्चर (सेरा), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं एलजेवियर इंडिया के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह मुख्य अतिथि थे तथा डा. सतेंद्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली समारोह के विशिष्ट अतिथि थे।
कुलपति ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भारत में समस्त कृषि विश्वविद्यालयों में उच्च स्तर का शोध हो रहा है तथा शोधकर्ताओं के प्रकाशनों की गुणवत्ता में सुधार लाने की जरूरत है। उन्होंने वैज्ञानिकों को परामर्श दिया कि वे अपने शोध प्रकाशनों की विषय-सूची एवं लेखन पद्धति की गुणवत्ता पर ध्यान दें, ताकि उनके प्रकाशन अंतर्राश्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिकाओं में अधिक से अधिक प्रकाशित हो सकें।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डा. सिंह ने कहा कि सेरा द्वारा सभी कृषि विश्वविद्यालयों में उपलब्ध करवाए जा रहे उच्च स्तर के ऑनलाइन संसाधनों के बारे में अपने शोध कार्यों में इनका अधिकाधिक प्रयोग करने पर बल दिया।
सेरा के इंचार्ज श्री एस. के. जोशी ने अपनी प्रस्तुति में सेरा द्वारा संस्थानों व कृषि विश्वविद्यालयों को दी जाने वाले ई-प्रकाशनों पर विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया तथा कहा कि भविष्य में सेरा में विश्व स्तरीय प्रकाशकों के उच्च गुणवत्ता वाले और भी ऑनलाइन संसाधनों को बढ़ाया जायेगा। पुस्तकालय अध्यक्ष डा. बलवान सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में भारत के उत्तरी क्षेत्र के राज्यों के कृषि विश्वविद्यालयों के पुस्तकालयों से सेरा के 20 नोडल आफिसर, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 52 वैज्ञानिक एवं 176 पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों ने भाग लिया।
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें