भाकृअनुप-डीओजीआर द्वारा आयोजित एससीएसपी योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भाकृअनुप-डीओजीआर द्वारा आयोजित एससीएसपी योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

22-28 मार्च, 2019, पुणे, महाराष्ट्र

Training Programme under SCSP Scheme organized by ICAR-DOGR

भाकृअनुप-प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय, राजगुरुनगर, पुणे ने अनुसूचित जाति के किसानों के लिए ‘प्याज उत्पादन प्रौद्योगिकी’ पर 22-28 मार्च, 2019 (22-23 मार्च, 2019; 25-26 मार्च, 2019 और 27-28 मार्च, 2019) तक क्रमशः तीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम अनुसूचित जाति उप योजना (एससीएसपी) योजना के तहत आयोजित किए गए थे।

डॉ. मेजर सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-डीओजीआर ने अपने उद्घाटन संबोधन में प्याज की गुणवत्तापूर्ण और बेहतर उपज प्राप्त करने के लिए किसानों से उन्नत तकनीक अपनाने का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने मौसम के अनुसार प्याज की उन्नत किस्मों की खेती पर जोर दिया।

समापन समारोह के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाणपत्रों के साथ सम्मानित किया गया।

किसानों को भाकृअनुप-डीओजीआर की किस्मों, उर्वरकों तथा कीटनाशकों का बीज और तकनीकी बुलेटिन भी प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महाराष्ट्र के कुल 77 प्याज उत्पादकों ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालयराजगुरुनगर, पुणे, महाराष्ट्र)

×