पीएम किसान की 14वीं किस्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी

पीएम किसान की 14वीं किस्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी

राजस्थान के सीकर में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर भी शामिल

प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा राजस्थान को अनेक सौगातें- यूरिया गोल्ड (Sulphate Coated Urea) 5 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन व 7 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास और 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों व एक केन्द्रीय विद्यालय का शुभारंभ

27 जुलाई, 2023, पूसा नई दिल्ली

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 27 जुलाई, बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत 14वीं किस्त जारी किए। 8.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे 17 हजार करोड़ रु. जमा किया गया। यह कार्यक्रम सीकर, राजस्थान में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आज डॉ. सी. सुब्रमण्यम सभागार, एनएएससी कॉम्प्लेक्स, पूसा नई दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य भागों में किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री शेभा करंदलाजे, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, श्रीमती मीनाक्षी लेखी, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री एवं संस्कृति राज्य मंत्री तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप-महानिदेशक गण, संस्थान के निदेशक गण तथा काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

पीएम-किसान-की-14वीं-किस्त-प्रधानमंत्री-श्री-नरेन्द्र-मोदी-द्वारा-जारी-07.jpg

राजस्थान की धरती से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधन करते हुए कहा मंच पर विराजमान राजस्थान के राज्यपाल श्रीमान कलराज मिश्र, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह जी तोमर, मंत्री श्री कैलाश चौधरी अन्य सभी मंत्री गण, सांसद में मेरे साथी गण, विधायक गण और अन्य सभी महानुभव, इस कार्यक्रम में देश के करोड़ों किसान हमारे साथ जुड़े हैं। मैं राजस्थान की धरती से देश के उन करोड़ों किसानों को भी नमन करता हूं। और राजस्थान के मेरे प्यारे भाई-बहन भी आज इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं।

पीएम-किसान-की-14वीं-किस्त-प्रधानमंत्री-श्री-नरेन्द्र-मोदी-द्वारा-जारी-11.jpg   पीएम-किसान-की-14वीं-किस्त-प्रधानमंत्री-श्री-नरेन्द्र-मोदी-द्वारा-जारी-09.jpg

प्रधानमंत्री ने कहा आज देश में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केन्द्रों की शुरुआत की गई है। गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन पीएम किसान समृद्धि केन्द्रों से करोड़ों किसानों को खाद-बीज, कृषि उपकरण तथा कृषि सम्बंधित ज्ञान एक ही जगह से प्राप्त हो सकेगा। आज डेढ़ हजार से ज्यादा FPO के लिए, हमारे किसानों के लिए ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ यानी ONDC का लोकार्पण भी हुआ है। इससे देश के किसी भी कोने में बैठे किसान के लिए अपनी उपज बाजार तक पहुंचाना और भी आसान हो जाएगा।

पीएम-किसान-की-14वीं-किस्त-प्रधानमंत्री-श्री-नरेन्द्र-मोदी-द्वारा-जारी-010.jpg   पीएम-किसान-की-14वीं-किस्त-प्रधानमंत्री-श्री-नरेन्द्र-मोदी-द्वारा-जारी-010_0.jpg   पीएम-किसान-की-14वीं-किस्त-प्रधानमंत्री-श्री-नरेन्द्र-मोदी-द्वारा-जारी-02_0.jpg

उन्होंने कहा राजस्थान में आप सभी किसान, अपनी मेहनत से बाजरा जैसे मोटे अनाज (श्री अन्न) उगाते हैं।  अब हमारी सरकार ने मोटे अनाजों के लिए श्री अन्न की  एक नई पहचान दी है। सरकार के प्रयासों की वजह से अब देश में श्री अन्न का उत्पादन, उनकी प्रोसेसिंग, उनका एक्सपोर्ट भी बढ़ रहा है।

श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा जब से प्रधानमंत्री जी ने देश का कार्यभार संभाला तब से उसकी प्राथमिकता गांव, गरीब और किसान की प्रगति रही है। उन्होंने कहा कृषि क्षेत्र में उत्पादन, उत्पादकता, नवाचार बढ़े, तकनीक का समर्थन हो, छोटे किसान की आमदनी बढ़े, कृषि अर्थव्यवस्था मजबूत बने साथ ही देश के विकास में उसका अधिक से अधिक योगदान हो इस दृष्टि से अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों में आरंभ किए गए हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज कृषि बजट 2014- 15 की तुलना में पांच गुणा बड़ा हो गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा किसान की मेहनत और सरकार की अनुकूल नीतियां भी प्रकृतिक प्रकोप से बचाने में असफल हो जाता है जिससे किसोनों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है, जिसके लिए फसल बीमा योजना एक बड़ा सुरक्षा कवच भारत के किसानों के लिए है। उन्होंने कहा किसानों की आमदनी को बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री जी ने किसानो, वैज्ञानिकों, तकनीकी में कार्य करने वाले लोगों, बैंकों को आह्वान किया और सब मिलकर किसानी के क्षेत्र में लगकर किसान की आमदनी बढ़ाने पर कार्य किया जिसका परिणाम है कि आज देश के विभिन्न क्षेत्रों में किसान की आय दोगुना और उससे अधिक भी बढ़ा है। अब तक किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ किसानों के खाते में 2 लाख 41 हजार करोड़ रु. से अधिक, बिना किसी बिचौलिए तथा व्यवधान के, उनको खाते में जमा कराया जा चुका है।

केन्द्रीय मंत्री श्री मांडविया ने संबोधन में कहा कि देश में सभी वादों से ऊपर उठकर विकासवाद की एक नई राजनीतिक विचारधारा को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बढ़ावा दिया है। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण देश को तीन दशकों के अंतराल के बाद नई शिक्षा नीति मिली है, जिसकी सकारात्मक चर्चा न केवल देश, बल्कि अन्य देशों में भी है। किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री ने हमेशा प्रयास किया है। पिछले 9 वर्षों में ऐसा कोई माह नहीं गया होगा, जब उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कोई कदम न उठाया हों।

सुश्री शेभा करंदलाजे ने अपने संबोधन में कहा कि छोटे और सीमांत किसान के लिए पीएम किसान द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाकृअनुप द्वारा जलवायु अनुकूल किस्मों के विकास से पूरे देश में कृषि उत्पादकता बढ़ी है।

श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के तीन उत्कृष्ट संस्थानों में भाकृअनुप का नाम भी अग्रणी है। उन्होंने कहा कि बीज से लेकर बाजार तक के सपने साकार करने में भाकृअनुप के वैज्ञानिकों का अहम योगदान है।

(स्रोतः भाकृअनुप-कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय, नई दिल्ली)

×