प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भाकृअनुप-सीसीएआरआई प्रदर्शनी का किया दौरा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भाकृअनुप-सीसीएआरआई प्रदर्शनी का किया दौरा

6 फरवरी 22024, गोवा

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 पहल के हिस्से के रूप में गोवा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया। उन्होंने भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा प्रदर्शनी का दौरा किया। संस्थान ने "विकसित भारत, विकसित कृषि और विकसित किसान" कार्यक्रमों के तहत जलवायु-स्मार्ट कृषि के नवीन प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया।

Prime Minister Shri Narendra Modi visited the ICAR-CCARI Goa exhibition  Prime Minister Shri Narendra Modi visited the ICAR-CCARI Goa exhibition

प्रधानमंत्री को संस्थान के इतिहास तथा इसके बहु-विषयक अनुसंधान उद्देश्यों और क्षेत्रीय तथा बागवानी फसलों की पौधों की किस्मों, पंजीकृत पशु नस्लों एवं प्रौद्योगिकियों के विकास को आगे बढ़ाने में उपलब्धियों का अवलोकन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान गोवा के राज्यपाल श्री पी.एस. श्रीधरन पिल्लई, गोवा के मुख्यमंत्री, डॉ. प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।

गणमान्य व्यक्तियों को भारत के तटीय प्राकृतिक संसाधन आधार से संबंधित क्षेत्र एवं बागवानी फसलों, पशुधन एवं मत्स्य पालन के उत्पादन तथा उत्पादकता को स्थायी तरीके से बढ़ाने पर संस्थान के फोकस के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान भाकृअनुप-केवीके अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पद्मश्री पुरस्कार विजेता 2024 श्री संजय अनंत पाटिल के साथ बातचीत की।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)

×