पश्चिम त्रिपुरा में जागरूकता-सह-इनपुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

पश्चिम त्रिपुरा में जागरूकता-सह-इनपुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

12 फरवरी, 2024, पश्चिम त्रिपुरा

भाकृअनुप-नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेज, लखनऊ ने एनईएच क्षेत्र के लिए भाकृअनुप-अनुसंधान परिसर, त्रिपुरा केन्द्र, लेम्बुचेरा के सहयोग से, आज पश्चिम त्रिपुरा जिला के उत्तर मजलिसपुर ग्राम पंचायत में एनईएच और एसटीसी घटकों के तहत एक जागरूकता-सह-इनपुट वितरण कार्यक्रम भाकृअनुप-एनबीएफजीआर के निदेशक, डॉ. यू.के. सरकार के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया।

Awareness-cum-input distribution in West Tripura  Awareness-cum-input distribution in West Tripura

इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिसमें मछली संरक्षण, मछली-सह-बागवानी और मछली-सह-कृषि वानिकी प्रणालियों सहित टिकाऊ मछली पालन विधियों को शामिल किया गया। इस आयोजन ने वैज्ञानिक प्रथाओं के माध्यम से मछली उत्पादन तथा किसानों की आय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जलीय कृषि में सतत विकास की दिशा में सामूहिक प्रयास को रेखांकित किया।

विभिन्न वैज्ञानिकों की उपस्थिति में लाभार्थियों को अच्छी गुणवत्ता वाली आईएमसी फिंगरलिंग्स, क्विक-लाइम, फ्लोटिंग पेलेटेड फिश फीड, फिश कंटेनर (हांडी), कास्ट नेट, ड्रगनेट और आइस बॉक्स जैसे आवश्यक मत्स्य इनपुट प्राप्त हुए।

संरक्षण जलीय कृषि एवं पॉलिकल्चर विधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 100 से अधिक मत्स्य पालक किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेज, लखनऊ)

×