सचिव डेयर एवं महानिदेशक भाकृअनुप ने भाकृअनुप-आरसीईआर के रांची केन्द्र का किया दौरा

सचिव डेयर एवं महानिदेशक भाकृअनुप ने भाकृअनुप-आरसीईआर के रांची केन्द्र का किया दौरा

6 सितंबर, 2023, रांची

डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने आज भाकृअनुप-पूर्वी क्षेत्र के लिए अनुसंधान परिसर, पहाड़ी और पठारी क्षेत्र के लिए कृषि प्रणाली अनुसंधान केन्द्र, रांची का दौरा किया। उनके साथ भाकृअनुप-आईआईएबी के निदेशक, डॉ. सुजॉय रक्षित और भाकृअनुप-एनआईएसए के निदेशक, डॉ. अभिजीत कर भी थे।

Secretary DARE and DG ICAR visited Ranchi centre of ICAR-RCER  Secretary DARE and DG ICAR visited Ranchi centre of ICAR-RCER

डॉ. पाठक ने वैज्ञानिकों से बातचीत की और केन्द्र की अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने अनुसंधान फार्म और पशुधन इकाई का भी दौरा किया तथा केन्द्र द्वारा अनुसंधान किए गए किस्मों और प्रौद्योगिकी विकास कार्यों की प्रशंसा की।

Secretary DARE and DG ICAR visited Ranchi centre of ICAR-RCER  Secretary DARE and DG ICAR visited Ranchi centre of ICAR-RCER

डॉ. ए.के. सिंह, केन्द्र के प्रमुख ने उन्हें केन्द्र की क्षेत्रीय गतिविधियों से अवगत कराया।

(स्रोत: भाकृअनुप-पूर्वी क्षेत्र के लिए अनुसंधान परिसर, पहाड़ी एवं पठारी क्षेत्र के लिए कृषि प्रणाली अनुसंधान केन्द्र, रांची)

×