सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने भाकृअनुप-पुष्प कृषि अनुसंधान निदेशालय, पुणे का किया दौरा

सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने भाकृअनुप-पुष्प कृषि अनुसंधान निदेशालय, पुणे का किया दौरा

21 अगस्त, 2023, पुणे

डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने 21 अगस्त, 2023 को भाकृअनुप-पुष्प कृषि अनुसंधान निदेशालय, पुणे का दौरा किया। उन्होंने डॉ. बी.पी. पाल नेशनल रिपॉजिटरी ऑन ऑर्नामेंटल प्लांट्स, जिसे अमृत वाटिका के नाम से भी जाना जाता है, जहां पर अमृत काल को चिह्नित करने वाली 75 विभिन्न सजावटी पौधों की प्रजातियां लगाई गई है, का उद्घाटन किया। उन्होंने छोटे और सीमांत किसानों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अनुसंधान कार्य को तेज करने का भी आह्वान किया।

Secretary (DARE) & Director General (ICAR) Visit to ICAR-Directorate of Floriculture Research, Pune   Secretary (DARE) & Director General (ICAR) Visit to ICAR-Directorate of Floriculture Research, Pune

संस्थान के निदेशक, डॉ. के.वी. प्रसाद ने संस्थान और इसके क्षेत्रीय स्टेशन की उत्पत्ति और पिछले कुछ वर्षों में समग्र विकास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इसके चल रहे अनुसंधान कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला, जिसमें इसके क्षेत्रीय स्टेशन और एआईसीआरपी केन्द्र भी शामिल हैं।

Secretary (DARE) & Director General (ICAR) Visit to ICAR-Directorate of Floriculture Research, Pune

डॉ. वी.बी. पटेल, अतिरिक्त महानिदेशक (फल एवं रोपण कृषि), डॉ. विश्वनाथन चिन्नुसामी, जेडी (आर), भाकृअनुप-आईएआरआई और डॉ. कौशिक बनर्जी, निदेशक, भाकृअनुप-एनआरसी अंगूर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

(स्रोत: भाकृअनुप-पुष्प कृषि अनुसंधान निदेशालय, पुणे)

×