सिरोही, राजस्थान में पशु वितरण कार्यक्रम आयोजित

सिरोही, राजस्थान में पशु वितरण कार्यक्रम आयोजित

4 जनवरी, 2024सिरोही

भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थानअविकानगर ने आज संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर निःशुल्क पशु वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

सीएसडब्ल्यूआरआई ने चांदसेन गांव के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति समुदाय के 5 बकरी पालकों को 14 आनुवंशिक रूप से उन्नत सिरोही बकरियां (05 नर और 09 मादा) वितरित कीं। सिरोही बकरी का वितरण, अनुसूचित जाति उपयोजना घटक के तहत किया गया।

 Animal Distribution Programme in Sirohi  Animal Distribution Programme in Sirohi

 

डॉ. अरुण कुमारनिदेशकभाकृअनुप-सीएसडब्ल्यूआरआईडॉ. इंद्रजीत सिंहकुलपतिगुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालयलुधियानाडॉ. ए. साहूनिदेशकभाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्रबीकानेरडॉ. एम.के. चेटलीनिदेशकभाकृअनुप-केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थानमखदूमऔर डॉ. ए.के. मोहंतीनिदेशकभाकृअनुप-सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन कैटलमेरठवितरण समारोह के दौरान उपस्थित थे।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थानअविकानगर)

×