20 अक्टूबर 2023, बीकानेर
भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर ने आज इंडियन सोसाइटी फॉर एरिड हॉर्टिकल्चर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रासी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सिट्रस फील्ड दिवस का आयोजन किया।
श्री विजय कुमार, उप महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, बीकानेर, राजस्थान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने किसानों से बैंक द्वारा समर्थित कृषि विकास की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने बैंक की किसान समृद्धि, कृषि उद्यमिता एवं कृषि अवसंरचना ऋण आदि योजनाओं की जानकारी दी।
श्री कैलाश चौधरी, संयुक्त निदेशक कृषि, राजस्थान सरकार, बीकानेर और डॉ. सुभाष चंद्र बलोदा, निदेशक विस्तार शिक्षा, एसकेआरएयू, बीकानेर विशेष अतिथि थे।
श्री कैलाश चौधरी ने किसानों को बागवानी योजनाओं जैसे डिग्गी निर्माण, सोलर पैनल, फलों के बगीचे लगाना, बाड़बंदी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. बलोदा ने कहा कि शुष्क क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं के विकास से नींबू वर्गीय फलों के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। सीआईएएच, बीकानेर द्वारा विकसित उन्नत प्रौद्योगिकियों को अपनाकर किसान स्मार्ट लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
सीआईएएच, बीकानेर के निदेशक, डॉ. जगदीश राणे ने अतिथियों, किसानों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने संस्थान की अनुसंधान उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और उल्लेख किया कि संस्थान द्वारा हितधारकों के लिए 32 विभिन्न फलों और सब्जियों की फसलों की 52 जलवायु-अनुकूल किस्में विकसित की गई हैं। ये किस्में न केवल शुष्क क्षेत्र में पोषण सुरक्षा प्रदान करती हैं बल्कि किसानों की आय भी बढ़ाती हैं।
डॉ. समाधिया, प्रधान वैज्ञानिक और प्रमुख (प्रभारी) ने भाकृअनुप-सीआईएएच द्वारा संचालित बागवानी फसलों और शुष्क क्षेत्रों के लिए संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।
सिट्रस दिवस सभा ने किसानों को भाकृअनुप और एसएयू के वैज्ञानिकों और राज्य कृषि विभागों और बैंकों के अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के 300 से अधिक प्रगतिशील किसानों, छात्रों तथा भाकृअनुप संस्थानों, राज्य विभागों, राजूवास एवं एसकेआरएयू, बीकानेर के अधिकारियों ने भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें