सजावटी मछली प्रजनन तथा संस्कृति पर मेघालय के किसानों का क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित

सजावटी मछली प्रजनन तथा संस्कृति पर मेघालय के किसानों का क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित

15 - 21 अक्टूबर, 2023, कोलकाता  

व्यावहारिक रूप से सीखने की प्रक्रिया के माध्यम से सजावटी मछली प्रजनन एवं संस्कृति पर कुशल उद्यमियों को विकसित करने के लिए, सजावटी मछली प्रजनन और संस्कृति में उद्यमिता के विकास के लिए सात दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 5- 11 दिसंबर, 2023 तक भाकृअनुप-केन्द्रीय मत्स्य पालन शिक्षा संस्थान (सीफा), कोलकाता केन्द्र में आयोजित किया गया।

Capacity Building of Meghalaya Farmers on Ornamental Fish Breeding and Culture   Capacity Building of Meghalaya Farmers on Ornamental Fish Breeding and Culture

डॉ. टी.के. घोषाल, प्रधान वैज्ञानिक और प्रमुख, भाकृअनुप-सीफा, कोलकाता केन्द्र ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों और तकनीकी विवरणों के बारे में जानकारी दी।

प्रशिक्षण में सिद्धांत एवं व्यावहारिक दोनों कक्षाएं शामिल थीं, और मकरदह, हावड़ा में सजावटी मछली संस्कृति फार्म, दशनगर, हावड़ा में मछली निर्यात केन्द्र और गैलिफ स्ट्रीट, कोलकाता में सजावटी मछली बाजार का दौरा भी इसमें शामिल था।

Capacity Building of Meghalaya Farmers on Ornamental Fish Breeding and Culture

मत्स्य पालन विभाग, मेघालय सरकार द्वारा प्रायोजित किसानों तथा उद्यमियों से बने कुल 32 प्रशिक्षु ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप- केन्द्रीय मत्स्य पालन शिक्षा संस्थान, कोलकाता)

×