श्री अमित शाह ने भाकृअनुप-अटारी, पटना में कैलाशपति मिश्र स्मृति उद्यान का किया उद्घाटन

श्री अमित शाह ने भाकृअनुप-अटारी, पटना में कैलाशपति मिश्र स्मृति उद्यान का किया उद्घाटन

9 मार्च, 2024,पटना

केन्द्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह ने दिग्गज नेता एवं वित्त मंत्री तथा राजस्थान एवं गुजरात के पूर्व राज्यपाल, श्री कैलाशपति मिश्र के नाम पर आज भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी), पटना में स्मृति उद्यान का उद्घाटन किया। इस पार्क को भाकृअनुप-अटारी, पटना की दो एकड़ भूमि पर विकसित किया गया है।

Shri Amit Shah inaugurates Kailashpati Mishra Smriti Udyan at ICAR-ATARI Patna  Shri Amit Shah inaugurates Kailashpati Mishra Smriti Udyan at ICAR-ATARI Patna

श्री राजेन्द्र वी. आर्लेकर, बिहार के राज्यपाल, श्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार, श्री विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार, श्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा डॉ. अंजनी कुमार, निदेशक, भाकृअनुप-अटारी, पटना इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, पटना)

×