तमिलनाडु के पशु चिकित्सकों तथा कृषि अधिकारियों के लिए 'चारा उत्पादन, संरक्षण एवं उपयोग पर प्रशिक्षण' कार्यक्रम आयोजित

तमिलनाडु के पशु चिकित्सकों तथा कृषि अधिकारियों के लिए 'चारा उत्पादन, संरक्षण एवं उपयोग पर प्रशिक्षण' कार्यक्रम आयोजित

11 सितम्बर- 13 अक्टूबर, 2023, झाँसी

भाकृअनुप-भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान (आईजीएफआरआई), झाँसी, चारा प्रौद्योगिकी अपनाने में तेजी लाने पर राष्ट्रीय पहल (एनआईएएफटीए) को लागू कर रहा है, जिसके तहत संस्थान ने देश के 28 राज्यों के लिए एक चारा योजना विकसित की है।

 ‘Training on fodder production, conservation and utilization’ for veterinarians and agricultural officers of Tamil Nadu

तमिलनाडु सरकार ने कृषि अधिकारियों तथा पशु चिकित्सकों के कौशल में सुधार के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। इस संबंध में, तमिलनाडु सरकार के पशुपालन तथा पशु चिकित्सा सेवा निदेशालय द्वारा प्रायोजित तमिलनाडु के 60 पशु चिकित्सकों और कृषि अधिकारियों के लिए 'चारा उत्पादन, संरक्षण एवं उपयोग पर प्रशिक्षण' का आयोजन भाकृअनुप-आईजीएफआरआई, झाँसी द्वारा 11-15 सितंबर, 18-22 सितंबर और 09-13 अक्टूबर, 2023 के दौरान तीन बैच का प्रारंभ किया गया है।

भाकृअनुप-आईजीएफआरआई, झांसी के निदेशक, डॉ. अमरेश चंद्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को इस विषय पर व्याख्यान के साथ-साथ प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों द्वारा प्रायोगिक क्षेत्रों में ले जाकर उचित विषयों में वर्तमान तकनीकी/ पद्धतियों से अवगत कराना था।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न चारा उत्पादन प्रणालियों तथा मशीनीकरण के लिए तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने एवं बेहतर पशुधन उत्पादन के लिए चारा उत्पादन, संरक्षण एवं उपयोग के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झाँसी)

×