ट्रेंडिंग बायोटेक्नोलॉजिकल हस्तक्षेप पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

ट्रेंडिंग बायोटेक्नोलॉजिकल हस्तक्षेप पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

6- 8 मार्च, उत्तराखंड

6- 8 मार्च, 2024 तक भाकृअनुप-शीत जल मत्स्य अनुसंधान निदेशालय, भीमताल के समन्वय से उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा 'हिमालयी जैव विविधता चुनौतियों का समाधान एवं मुकाबला करने के लिए ट्रेंडिंग बायोटेक्नोलॉजिकल हस्तक्षेप' पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

National conference on Trending Biotechnological interventions  National conference on Trending Biotechnological interventions  National conference on Trending Biotechnological interventions

कार्यक्रम का उद्घाटन, प्रो. नरेन्द्र सिंह भंडारी, कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया।

पशु चिकित्सा, पशु विज्ञान तथा मत्स्य पालन में जैव प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप पर छह तकनीकी सत्रों में 100 से अधिक वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और अनुसंधान विद्वानों ने भाग लिया। प्रगतिशील उत्तराखंड के किसानों के लिए उद्यमिता विकास पर केन्द्रित एक तकनीकी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 12 से अधिक संस्थान, उद्यमी एवं गैर सरकारी संगठन एक प्रदर्शनी में शामिल हुए।

सम्मेलन का समापन, प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी, कुलपति, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और डॉ. प्रमोद कुमार पांडे, निदेशक, भाकृअनुप-डीसीएफआर, भीमताल की अध्यक्षता में एक समापन सत्र के साथ हुआ।

(स्रोत: भाकृअनुप-शीतजल मत्स्य अनुसंधान निदेशालय, भीमताल)

×