उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र से सब्जी निर्यात की संभावनाएं

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र से सब्जी निर्यात की संभावनाएं

14 फरवरी, 2024, मिर्जापुर

भाकृअनुप-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर), वाराणसी ने कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सहयोग से आज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ‘कृषि-निर्यात: क्षमता निर्माण सह क्रेता-विक्रेता बैठक’ का आयोजन किया। भाकृअनुप-आईआईवीआर, वाराणसी विभिन्न हितधारकों के लिए निर्यात प्रोत्साहन को सक्षम करने, सब्जी वस्तुओं के प्रसंस्करण और मूल्य-संवर्धन के लिए प्रौद्योगिकी विकास तथा हस्तांतरण में सक्रिय रूप से शामिल है।

Potential of Vegetable Export from Purvanchal region in Uttar Pradesh

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कृषि निर्यात बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे देश की विदेशी मुद्रा को बढ़ावा दे सकते हैं और किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं, जिससे कृषि सबसे बड़ा रोजगार क्षेत्र बन जाएगा। मंत्री ने बागवानी, मसालों तथा समुद्री उत्पादों जैसे विभिन्न कृषि क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार के फोकस को भी रेखांकित किया।

श्री राम शकल, संसद सदस्य (राज्यसभा), और श्री अभिषेक देव, अध्यक्ष, एपीडा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

भाकृअनुप-आईआईवीआर के निदेशक, डॉ. तुषार कांति बेहरा ने इस मेगा आयोजन का समर्थन किया।

श्री अभिषेक देव ने बाजार संबंधों पर ध्यान केन्द्रित करके तथा निर्यात के बुनियादी ढांचे को बढ़ाकर एफपीओ तथा किसानों के लिए निर्यात के अवसरों को बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता को स्वीकार किया।

भाकृअनुप-आईआईवीआर के प्रदर्शनी स्टॉल ने आईआईवीआर प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन ने आगंतुकों को आकर्षित किया। माननीय मंत्री की उपस्थिति में वैज्ञानिक एफपीओ, निर्यातकों, किसानों तथा खरीदारों के साथ एक-से-एक बातचीत में लगे रहे।

कार्यक्रम में 1500 से अधिक किसान शामिल हुए।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी)

×