श्री राजकुमार सांगवान ने कृषि विज्ञान केन्द्रों को मजबूत करने के लिए भाकृअनुप के अधिकारियों के साथ की बातचीत

श्री राजकुमार सांगवान ने कृषि विज्ञान केन्द्रों को मजबूत करने के लिए भाकृअनुप के अधिकारियों के साथ की बातचीत

10 जनवरी, 2025, नई दिल्ली

श्री राजकुमार सांगवान, सांसद (लोकसभा) और संसदीय समिति के सदस्य ने आज कृषि भवन में कृषि विज्ञान केन्द्रों (केवीके) को सुदृढ़ बनाने के संबंध में भाकृअनुप के उप-महानिदेशक (कृषि विस्तार), डॉ यू.एस. गौतम, सहायक महानिदेशक (समन्वय), डॉ अनिल कुमार और अन्य सदस्यों के साथ बातचीत की।

बैठक में कृषि विस्तार में केवीके की भूमिका बढ़ाने तथा देश भर में कृषि विकास में उनके प्रभावी योगदान को सुनिश्चित करने पर ध्यान केन्द्रित किया गया। 

(स्रोत: कृषि विस्तार प्रभाग, भाकृअनुप)

×