भाकृअनुप के सौजन्य से भाकृअनुप – केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर द्वारा "जलवायु परिवर्तन न्यनीकरण तथा कृषि वानिकी के माध्यम से अनुकूलन और आजीविका परिवर्तन" विषय पर 3 से 23 अगस्त, 2016 तक समर स्कूल का आयोजन किया गया।
डॉ. एन.एस राठौर, उपमहानिदेशक (शिक्षा) भाकृअनुप, नई दिल्ली द्वारा समर स्कूल का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही डॉ. एल.एन. हर्ष, पूर्व कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर ने भी सभा को संबोधित किया।
कृषि वानिकी के विभिन्न पहलुओं के साथ ही जलवायु परिवर्तन अनुकूलन, न्यूनीकरण एवं आजीविका पर विषय के विषेशज्ञों द्वारा 45 व्याख्यान दिये गए।
श्री एन.के. वसु, निदेशक, शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर ने 23 अगस्त, 2016 को समापन सत्र की अध्यक्षता की।
विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं गुजरात, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, केरल जैसे प्रदेशों में स्थित भाकृअनुप संस्थानों के 25 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
(स्रोतः भाकृअनुप – केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram