आदिवासी किसानों के लिए आईपीएफडी-10- 12 मटर किस्म को लोकप्रिय बनाने को लेकर प्रशिक्षण-सह-प्रदर्शन का आयोजन

आदिवासी किसानों के लिए आईपीएफडी-10- 12 मटर किस्म को लोकप्रिय बनाने को लेकर प्रशिक्षण-सह-प्रदर्शन का आयोजन

18 नवंबर, 2023, री-भोई

भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केन्द्र, री-भोई ने आज मटर किस्म आईपीएफडी-1-12 (आईआईपीआर, कानपुर के साथ अभिसरण कार्यक्रम के तहत) की लोकप्रियता और वैज्ञानिक खेती पर एक ऑफ-कैंपस प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।

Training-cum-Demonstration on Popularisation of Pea Var. IPFD-10-12 for tribal Farmers  Training-cum-Demonstration on Popularisation of Pea Var. IPFD-10-12 for tribal Farmers

इस कार्यक्रम में किसानों को आईआईपीआर, कानपुर से मटर के बीज वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

जनजातीय गौरव दिवस के तहत मेघालय के री-भोई जिले के "उमकतीह" गांव के एक गैर सरकारी संगठन "एफएक्सबी इंडिया सुरक्षा" के साथ लगभग 40 किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केन्द्र, री-भोई)

×