पशु विज्ञान प्रभाग

 

pashu biygan

भा.कृ.अनु.प. का पशु विज्ञान संभाग 18 अनुसंधान संस्थानों और इनसे संबद्ध क्षेत्रीय केन्द्रों के अनुसंधान कार्यकलापों देने का समन्वयन और निगरानी का कार्य करता है। इस संभाग के तहत 2 राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान हैं जो कि डीम्ड यूनीवर्सिटी भी हैं; यही नहीं 5 केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान एक राष्ट्रीय ब्यूरो, 4 प्रायोजना निदेशालय और 6 राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र भी इस संभाग के अधीन हैं। इस संभाग द्वारा 7 अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान प्रायोजनओं, प्रसार कार्यक्रमों और 8 नेटवर्क अनुसंधान कार्यक्रमों का भी समन्वयन किया जाता है। इसके अलावा 4 आऊटरीच प्रोग्राम और 3 मेगा सीड प्रोजेक्ट (मुर्गी, भेड़, सूअर) देश के विभिन्न भागों में भा.कृ.अनु.प. संस्थानों, राज्य कृषि/पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा चलाये जा रहे हैं।

 

organogram-new-09-04-2012-s
×