भाकृअनुप-काजरी में किसानों के लिए कृषि नवाचार एक्सपोजर विजिट का किया गया आयोजन

भाकृअनुप-काजरी में किसानों के लिए कृषि नवाचार एक्सपोजर विजिट का किया गया आयोजन

29 सितम्बर, 2023, जोधपुर

भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर में किसानों के लिए "देखें-जांचें-अपनाएं" के सिद्धांत पर कृषि नवाचार एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया, जिसमें 1500 से अधिक किसानों ने संस्थान के 400 एकड़ प्रदर्शन और प्रायोगिक क्षेत्रों का दौरा किया। किसानों के लिए संस्थान द्वारा तैयार किए गए नवीनतम नवाचारों का प्रदर्शन किया गया।

Agriculture Innovation Exposure Visit for farmers organized at ICAR-CAZRI  Agriculture Innovation Exposure Visit for farmers organized at ICAR-CAZRI

नवाचारों में नए क्षेत्र और बागवानी फसलें एवं उनकी किस्में, विभिन्न कृषि वानिकी प्रणालियों, चारागाह विकास तकनीक, जल संचयन और पुनर्चक्रण, एकीकृत कृषि प्रणाली, जैविक खेती, पशुधन के लिए वैकल्पिक चारा आदि शामिल थे। मुख्य आकर्षण एक एकीकृत ढंग से एकीकृत खेती कैफेटेरिया उत्पादन प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन था। इसमें सभी श्री अन्न के किस्मों का प्रदर्शन भी शामिल था।

Agriculture Innovation Exposure Visit for farmers organized at ICAR-CAZRI  Agriculture Innovation Exposure Visit for farmers organized at ICAR-CAZRI

भाकृअनुप-काजरी के निदेशक, डॉ. ओ.पी. यादव ने किसानों से बातचीत की और उन्हें प्रौद्योगिकियों को अपने दृष्टिकोण से तौलने और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए नए नवाचारों को अपनाना बहुत प्रासंगिक है।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर)

×