भाकृअनुप-निनफेट, कोलकाता ने भारतीय जूट निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

भाकृअनुप-निनफेट, कोलकाता ने भारतीय जूट निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

26- 29 फरवरी, 2024, कोलकाता

भाकृअनुप-राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (निनफेट), कोलकाता और जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जेसीआई) के तत्वावधान में विभागीय खरीद केन्द्र में संयुक्त रूप से प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गया। इन सामान्य सुविधा केन्द्रों में कच्चे जूट की ग्रेडिंग के लिए भाकृअनुप-निनफेट, कोलकाता द्वारा विकसित ग्रेडिंग उपकरण रखे जाएंगे जो जूट किसानों को उनकी कड़ी मेहनत द्वारा उत्पादित फसल के लिए गुणवत्ता एवं बेहतर कीमत सुनिश्चित करेंगे।

ICAR-NINFET, Kolkata signs MoU with Jute Corporation of India

भाकृअनुप-निनफेट के निदेशक, डॉ. डी.बी. शाक्यवार और जेसीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, श्री ए.के. जॉली ने 26 से 29 फरवरी, 2024 तक नई दिल्ली में कपड़ा मंत्रालय द्वारा आयोजित वैश्विक मेगा कपड़ा कार्यक्रम 'भारत टेक्स- 2024' के अवसर पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। दशाना विक्रम जरदोज़, केन्द्रीय कपड़ा और रेलवे राज्य मंत्री, भारत सरकार भी एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान मौजूद थे।

समझौता ज्ञापन भारत के विभिन्न जूट उत्पादक राज्यों में विभागीय खरीद केन्द्रों पर भाकृअनुप-निनफेट, कोलकाता में विकसित जूट ग्रेडिंग उपकरणों की स्थापना की रूपरेखा तैयार करता है। ऐसा एक सामान्य सुविधा केन्द्र पहले ही पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कटवा डीपीसी में स्थापित किया जा चुका है, जो स्थानीय जूट उत्पादकों की जरूरतों को पूरा करता है।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कोलकाता)

×