भाकृअनुप-सीआईएफए में वैज्ञानिक जलकृषि पर किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन

भाकृअनुप-सीआईएफए में वैज्ञानिक जलकृषि पर किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन

20 फरवरी, 2024, भुवनेश्वर

भाकृअनुप-केन्द्रीय मीठाजल जीवपालन संस्थान (सीआईएफए), भुवनेश्वर ने आज वी.जी. ऑडिटोरियम, भाकृअनुप-सीआईएफए, भुवनेश्वर, ओडिशा में एससीएसपी परियोजना के तहत वैज्ञानिक एक्वाकल्चर पर एक किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया।

Kisan Mela-cum-Exhibition on Scientific Aquaculture at ICAR-CIFA  Kisan Mela-cum-Exhibition on Scientific Aquaculture at ICAR-CIFA

मुख्य अतिथि, डॉ. पी.के. साहू, भाकृअनुप-सीआईएफए के निदेशक ने किसानों की आय अनुकूलन में सहायता करने वाली सीआईएफए प्रौद्योगिकियों पर जोर दिया। उन्होंने कृषि क्षेत्र में सफल महिला उद्यमियों के बारे में बात की और सफल एसएचजी समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग पर प्रकाश डाला।

सम्मानित अतिथि, श्री जगदीश पांडा, डीडीएफ, पुरी, ओडिशा सरकार ने प्रतिभागियों को मत्स्य पालन से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

भाकृअनुप- सीआईएफए परिसर में विभिन्न विभागों के 10 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए।

भोजन में 250 से अधिक किसानों और कृषक महिलाओं ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय मीठाजल जीवपालन संस्थान, भुवनेश्वर)

×