भाकृअनुप-सीसीएआरआई ने फील्ड डे-सह-पशु स्वास्थ्य शिविर और किसान संवाद बैठक का किया आयोजन

भाकृअनुप-सीसीएआरआई ने फील्ड डे-सह-पशु स्वास्थ्य शिविर और किसान संवाद बैठक का किया आयोजन

8 सितंबर, 2023, सिंधुदुर्ग

भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा ने आज घोंसारी गांव, सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र में एक फील्ड दिवस सह पशु स्वास्थ्य और बांझपन शिविर और किसान बातचीत बैठक का आयोजन किया।

­­­­ICAR-CCARI organises a Field Day-cum-animal health camp and farmer’s interaction meet  ­­­­ICAR-CCARI organises a Field Day-cum-animal health camp and farmer’s interaction meet

संस्थान के वैज्ञानिकों की एक टीम ने घोंसारी ग्राम पंचायत में एक बैठक के दौरान कुल 46 किसानों और ग्राम पंचायत अधिकारियों से बातचीत की। संस्थान की टीम ने स्वास्थ्य, पोषण और प्रजनन प्रबंधन, नस्ल सुधार, अधिक उपज देने वाली चारा किस्मों की खेती और डेयरी पशुओं के आश्रय प्रबंधन पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सा दवाएं और वैज्ञानिक पशुधन खेती पर विस्तार फ़ोल्डर भी वितरित किए गए। वैज्ञानिकों की टीम ने 6 डेयरी फार्मों का भी दौरा किया, टीम ने क्लिनिको-स्त्री रोग संबंधी जांच भी की और बीमारियों का निदान करने और उनके स्वास्थ्य और प्रजनन क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए डेयरी मवेशियों से रक्त और अन्य जैविक नमूने भी एकत्र किए।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)

×