भाकृअनुप-वीपीकेएएस ने राष्ट्रीय मशरूम दिवस का किया आयोजन

भाकृअनुप-वीपीकेएएस ने राष्ट्रीय मशरूम दिवस का किया आयोजन

23 दिसम्बर, 2023, अल्मोड़ा

भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस), अल्मोड़ा ने आज राष्ट्रीय मशरूम दिवस का आयोजन किया। जिसका विषय था "किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मशरूम"।

ICAR-VPKAS organises National Mushroom Day

डॉ. के.के. मिश्रा, प्रधान वैज्ञानिक और प्रमुख, फसल सुरक्षा प्रभाग और पीआई, मशरूम परियोजना पर एआईसीआरपी ने मशरूम के पोषण और औषधीय महत्व पर जोर दिया। उन्होंने किसानों को मशरूम की जैव विविधता और उनके खाद्य और औषधीय लाभों के बारे में शिक्षित किया। डॉ. मिश्रा ने किसानों के स्वास्थ्य और आय में सुधार के लिए मशरूम की खेती की संभावना पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम में जनपद बागेश्वर के ग्राम उडेरखानी एवं लोब, जनपद नैनीताल के ग्राम दाड़िम से कुल 22 प्रतिभागियों ने शिरकत की।

(स्रोत: भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)

×