11 सितम्बर, 2023 अविकानगर
भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर में आठ दिवसीय राष्ट्रीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (11 से 18 सितंबर, 2023) "वैज्ञानिक पद्धति से भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन" का आज आगाज हुआl
प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डॉ. एन.वी. पाटिल, कुलपति वेटरनरी विश्वविद्यालय, नागपुर, महाराष्ट्र ओर विशिष्ट अथिति, डॉ. एस.एम.के. नक़वी, पूर्व निदेशक, अविकानगर, डॉ. ए.के. पटेल, प्रधान वैज्ञानिक, काजरी संस्थान जोधपुर, डॉ. रविंद्र कुमार, प्रधान वैज्ञानिक, केन्द्रीय गोवंश अनुसन्धान संस्थान, मेरठ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता, डॉ अरुण कुमार तोमर, निदेशक, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान द्वारा किया गयाl
मुख्य अतिथि महोदय ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी किसानों को संबोधित करते हुए भेड़ बकरी पालन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने पर जोर दियाl उन्होंने कहा कि आप यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर भेड़-बकरी पालन को पशुपालन उद्यमिता में बदल सकते हैं।
अविकानगर संस्थान निदेशक, डॉ. अरुण कुमार तोमर ने भेड़-बकरी पालन उद्यमिता को, बदलते जलवायु परिवर्तन के परिदृष्य में, महत्वपूर्ण बताते हुए किसानों के लिए एटीएम की संज्ञा दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना एवं उत्तराखंड आदि राज्यों के 32 के करीब पशुपालक किसान भाग ले रहे हैंl
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें