भाकृअनुप-वीपीकेएएस अल्मोड़ा में 48वें कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

भाकृअनुप-वीपीकेएएस अल्मोड़ा में 48वें कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

21 फरवरी, 2024, अल्मोड़ा

भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस), अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र हवालबाग में आज “उन्नत तकनीकः समृद्ध पर्वतीय किसान” थीम पर आधारित 48वें  कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि, डॉ. संजय कुमार, अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (एएसआरबी), नई दिल्ली रहे। डॉ. कुमार ने संस्थान के शोध कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भाकृअनुप-वीपीकेएएस ऐसा संस्थान है जिसने पर्वतीय क्षेत्रों में कृषकों की आजीविका एवं खुशहाली में वृद्धि की है। उन्होंने संस्थान द्वारा विकसित छिलके सहित खाने वाली मटर की प्रजाति एवं कली के स्थान पर बीज से लहसुन उत्पादन तकनीक को कृषकों की सहूलियत हेतु उत्तम शोध बताया। अध्यक्ष ने आह्वाहन किया कि संस्थान भविष्य में श्री अन्न प्रसंस्करण इकाई में मंडुआ, कुट्टु आदि स्थानीय फसलों का उपयोग कर नूडल्स, नमकीन इत्यादि बनाकर इन पौष्टिक अनाजों को बच्चों के साथ-साथ बड़ों हेतु स्वास्थ्यवर्धक एवं पसंदीदा बनाने हेतु प्रेरित किया।

भाकृअनुप-वीपीकेएएस अल्मोड़ा में 48वें कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

समारोह के अध्यक्ष, श्री अजय टम्टा, सांसद, , पिथौरागढ़, अल्मोड़ा ने संस्थान द्वारा पर्वतीय कृषि पर किये जा रहे शोध कार्या की सराहना की और कहा कि इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

विशिष्ट अतिथि, डॉ. संजय कुमार, निदेशक, उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद ने अपने वक्तव्य में पशुपालन पर बल देते हुए कहा कि हमें फसल प्रौद्योगिकियों के साथ ही पशुपालन में भी वृहद शोध करने की आवश्यकता है ताकि कृषकों के आय वृद्धि के साथ ही मानव हेतु पौष्टिक दूध उपलब्धता एवं भूमि उर्वरता सुनिश्चित की जा सके।

भाकृअनुप-वीपीकेएएस अल्मोड़ा में 48वें कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

विशिष्ट अतिथि, प्रो. सुनील नौटियाल, निदेशक, गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा ने पारिस्थितिकी के सतत् विकास एवं शोध हेतु संस्थान का साधुवाद करते हुए कृषकों को पारम्परिक फसलों की खेती एवं उसके उपभोग हेतु प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि, श्री कैलाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी ने कृषकों को समृद्ध करने का विचार प्रकट किया और कहा कि देश तभी समृद्ध होगा जब यहां का कृषक समृद्ध होगा।  

भाकृअनुप-वीपीकेएएस अल्मोड़ा में 48वें कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा संस्थान की प्रजातियों नामतः मक्का की वी.एल. वीटा तथा वी.एल. मंडुआ 408 और वी.एल. बारीक धान का लोकार्पण किया गया।

इससे पहले संस्थान के निदेशक, डॉ. लक्ष्मीकान्त द्वारा संस्थान की स्थापना तथा पर्वतीय कृषि के क्षेत्र में संस्थान द्वारा किये गए शोध कार्यों तथा विकसित तकनीकों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

मेले के दौरान प्रगतिशील किसान, श्री लक्ष्मण सिंह बोरा, श्रीमती किरन टम्टा, श्री नीरज सिंह राणा, श्री श्याम सिंह एवं श्री राजेन्द्र सिंह कोरंगा को पुरस्कृत किया गया।

किसान मेले में आयोजित प्रदर्शनी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप) के अनेक संस्थानों, कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं लगभग 36 प्रदर्शनियाँ लगायी गयी।

इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों एवं विभागों के वैज्ञानिक एवं अधिकारी के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आये 600 कृषक भी उपस्थित रहे।

(स्रोतः भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)

×