3 जून, 2023, पूसा, नई दिल्ली
भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली में पूसा एग्री हाट के आर्यावर्त स्वदेशी उत्पाद के स्टॉल का उद्घाटन, डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) द्वारा किया गया।
डॉ. पाठक ने कहा कि किसानों के उत्पादों को सीधे उपभोक्ता को उपलब्ध कराने के लिए पूसा एग्री हाट का निर्माण किया गया है, जिसमें स्वदेशी स्टॉल का उद्देश्य शुद्ध कृषि उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जैविक तथा प्राकृतिक खेती भारत की सनातन परंपरा रही है जो जल, जीवन, जलवायु, जंगल, जानवर, जमीन, जनता तथा जनादेश को साथ लेकर चलती है।
इस समारोह में देश के प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक, पद्मश्री डॉ. वी.पी. सिंह ने संस्थान से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। उन्होंने पूसा एग्री हाट को जन-जन तक प्रसार करने का आग्रह किया।
मुख्य वक्ता, अथर्ववेद के प्रकांड पंडित, आचार्य हनुमत प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि किसान यदि वेद के अनुसार सत्याचरण करेंगे तो उन्हें कभी भी अपनी भूमि में रासायनिक उर्वरकों तथा कीटनाशकों के उपयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डॉ. सी. विश्वनाथन, संयुक्त निदेशक (अनुसंधान), भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा ने हाट की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि अब दिल्लीवासियों को शुद्ध एवं सात्विक खाद्य पदार्थ इस हाट द्वारा उपलब्ध होंगे।
संस्थान के संयुक्त निदेशक (प्रसार), डॉ. आर.एन. पडारिया ने कहा कि अब सभी के लिए पोषण एवं स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए किसानों के बीच प्राकृतिक खेती का प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है।
(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें