29 जुलाई, 2023, हैदराबाद
डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप), नई दिल्ली ने आज भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान (भाश्रीअनुसं), हैदराबाद का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में, विश्व भर में, श्री अन्न को उनका उचित स्थान दिलाने हेतु उसके पहल के साथ-साथ केन्द्रीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान को वैश्विक श्री अन्न उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में स्थापित करना तथा इसके द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे में चर्चा एवं अवलोकन करना था।

महानिदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि एक वैश्विक संस्थान के निर्माण के लिए आधारभूत ढांचा का निर्माण पहली आवश्यक है, जिसमें प्रयोगशालाओं के निर्माण मुख्य है जिसके आधार पर हमें कुछ ऐसी शोध व परिणाम प्रस्तुत करने होंगे ताकि संपूर्ण विश्व का ध्यान हमारी ओर आकृष्ट हों। इसके अलावा उन्होंने कहा की आज इस संस्थान के लिए काफी उपयुक्त समय है, जब सारा विश्व श्री अन्न पर चर्चाएं एवं विभिन्न शोध में संलग्न है खास कर जब, श्री अन्न को वर्तमान व भावी परिस्थितियों हेतु अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान को इसका भरपूर लाभ उठाने तथा अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराने हेतु कठिन परिश्रम करने की जरूरत है। साथ ही संस्थान की नई शुरुआत तथा इसके द्वारा लक्ष्यों की सफल प्राप्ति हेतु मैं शुभकामनाएं देता हूं।
डॉ. (श्रीमती) सी. तारा सत्यवती, निदेशक, भाश्रीअनुसं ने श्री अन्न उत्कृष्टता केन्द्र हेतु तैयार योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण और आगामी योजनाओं, विशेषकर, वैश्विक श्री अन्न उत्कृष्टता केन्द्र हेतु अपेक्षित सुविधाओं के निर्माण कार्यों पर विचार-विमर्श किया।
(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें