23 जुलाई, 2022, भुवनेश्वर
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन प्रभाग ने भाकृअनुप-भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर, ओडिशा और सीजीआईएआर केंद्रों (आईसीआरएफ और आईडब्ल्यूएमआई) के बीच कार्य योजना से समर्थित परियोजनाओं एवं विदेशी वित्त पोषित परियोजनाओं की छह मासिक (जनवरी से जून, 2022) प्रगति की आज समीक्षा की।

डॉ. सुरेश कुमार चौधरी, उप महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन), भाकृअनुप ने अपने संबोधन में वैज्ञानिकों से सभी विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का आग्रह किया।
इससे पहले, डॉ. आर.के. पांडा, निदेशक, भाकृअनुप-आईआईडब्ल्यूएम, भुवनेश्वर ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
विभिन्न भाकृअनुप प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संस्थानों के वैज्ञानिकों द्वारा परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट एवं उपलब्धियां प्रस्तुत की गई।
(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर, ओडिशा)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram