भाकृअनुप-केन्द्रीय द्वीपीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पोर्ट ब्लेयर ने मेसर्स जयशंकर इंडस्ट्रीज, दक्षिण अंडमान के साथ 'द्वीप वर्टिग्रो' प्रौद्योगिकी के लाइसेंस के लिए आज द्वीपों में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
डॉ. ई.बी. चाकुरकर, निदेशक, भाकृअनुप-सीआईएआरआई ने संस्थान की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
द्वीप वर्टिग्रो 5 मी2 के स्थानिक कवरेज के साथ किचन/टेरेस गार्डन में पत्तेदार सब्जियां उगाने के लिए एक लंबवत खेती मॉडल है, जो 100 बर्तन और एक ट्रे (2 मी2) को समायोजित कर सकता है। इसमें मिट्टी रहित खेती, वर्षा संरक्षण और वर्षा जल संचयन का प्रावधान है। यह प्रणाली सौंदर्य के अलावा उच्च मूल्य वाली पत्तेदार सब्जियों और अन्य जड़ी-बूटियों की साल भर खेती के लिए उपयुक्त है।
इस मॉडल को भाकृअनुप-सीआईएआरआई वैज्ञानिकों की टीम: डॉ. टी. सुब्रमणि, डॉ. वी. भास्करन, डॉ. ए. वेलमुरुगन और डॉ. टी.पी. स्वर्णम द्वारा विकसित किया गया है।
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram