सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने भाकृअनुप-एनआईबीएसएम, रायपुर का किया दौरा

सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने भाकृअनुप-एनआईबीएसएम, रायपुर का किया दौरा

18 फरवरी, 2023, रायपुर

डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने आज भाकृअनुप-राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान, रायपुर का दौरा किया। उन्होंने भाकृअनुप-एनआईबीएसएम के मुख्य द्वार और आवासीय परिसर की आधारशिला रखी और परिसर में जलवायु परिवर्तन अनुसंधान सुविधा और औषधालय का भी उद्घाटन किया।

Secretary-DARE-DG-ICAR-001_0.jpg   Secretary-DARE-DG-ICAR-002_0.jpg

डॉ. पाठक ने भाकृअनुप-एनआईबीएसएम यानी लड़कों एवं लड़कियों के छात्रावास, 535 किलोवाट सौर ऊर्जा प्रणाली तथा प्रशासन-पुस्तकालय-सभागार परिसर में बुनियादी सुविधाओं का भी दौरा किया।

Secretary-DARE-DG-ICAR-004_0.jpg   Secretary-DARE-DG-ICAR-003_0.jpg

महानिदेशक ने वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और छात्रों के साथ एक इंटरफेस मीटिंग के दौरान शोध कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने, समाज के लाभ के लिए संस्थान के शासनादेश और तनावग्रस्त डिलिवरेबल्स के अनुसार भविष्य के अनुसंधान कार्यक्रमों के लिए एक रोड मैप तैयार करने का आग्रह किया।

इससे पहले, डॉ. पी.के. घोष, निदेशक, भाकृअनुप-एनआईबीएसएम ने संस्थान में चल रहे अनुसंधान कार्यक्रम, महत्वपूर्ण उपलब्धियों और इससे संबंधित बाधाओं पर प्रकाश डाला।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान, रायपुर)

×