22 फरवरी, 2023, बेंगलुरु
भाकृअनुप-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु में 22 से 25 फरवरी, 2023 तक आयोजित होने वाले 'आत्मनिर्भरता के लिए अभिनव बागवानी' विषय के तहत 'राष्ट्रीय बागवानी मेला - 2023' का आज उद्घाटन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री द्वारा किया गया था।
डॉ. ए.के. सिंह, उप महानिदेशक (बागवानी विज्ञान), भाकृअनुप; श्री. आर. रवींद्र, महाप्रबंधक, एपीडा; डॉ. गुलाटी, निदेशक, भाकृअनुप-निवेदी; डॉ. एस.के. सिंह, निदेशक भाकृअनुप-आईआईएचआर; डॉ. सी. अश्वथ, उपाध्यक्ष, एसपीएच तथा डॉ. आर. वेंकटकुमार, आयोजन सचिव, एनएचएफ-2023 इस अवसर पर उपस्थित थे।

अपने उद्घाटन संबोधन के दौरान, श्री तोमर ने अति आवश्यक पोषण सुरक्षा को पूरा करने के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी करने में बागवानी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने उल्लेख किया कि पिछले 15 वर्षों में बागवानी फसलों की उत्पादकता में लगभग 38.5% की वृद्धि हुई है, और बागवानी फसलों के उत्पादन तथा उपलब्धता में यह लगातार एवं तेजी से वृद्धि राष्ट्रीय-वैश्विक औसत पोषण सुरक्षा के बीच की खाई को पाटने में मदद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये के बजट में से 2,200 करोड़ रुपये का परिव्यय बागवानी क्षेत्र के विकास के लिए किया गया है, विशेष रूप से 'आत्मनिर्भर स्वच्छ संयंत्र कार्यक्रम' को बढ़ावा देने के लिए उच्च मूल्य वाली बागवानी फसलों के लिए रोगमुक्त, गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री की उपलब्धता भी सुनिश्चित किया गया है।

डॉ. ए.के. सिंह ने संस्थान की हालिया पहलों जैसे कि बीज पोर्टल, संरक्षित खेती के लिए उत्कृष्टता केन्द्र, ऊर्ध्वाधर खेती, परिष्कृत विश्लेषणात्मक उपकरण सुविधाएं (SAIF), खाद्य सुरक्षा रेफरल प्रयोगशाला और बेस्ट-होर्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आयात के लिए लीफ कर्ल वायरस प्रतिरोधी मिर्च संकर, कैरोटीन समृद्ध गेंदा किस्म अर्का सुभा, जरबेरा किस्में (अर्का अश्व, अर्का नेसरा, अर्का व्हाइट और अर्का पिंक) और गुलाब (अर्का आइवरी, अर्का प्राइड और अर्का स्वदेश) विकसित करने के लिए संस्थान की सराहना की साथ ही प्रतिस्थापन, पुष्प अपशिष्ट उपयोग प्रौद्योगिकी, मूल्य वर्धित (बाजरा-आधारित) मशरूम कुकीज़, संरक्षित खेती द्वारा मधुमक्खी परागण और टमाटर में टुटा एब्सोल्यूटा के लिए लागत प्रभावी नेट के बारे में विस्तार से बताया।
आयोजन के दौरान, श्री. सुशांत कुमार पात्रा, श्री. पिंकू देबनाथ, श्री. जी स्वामी, श्री. संग्रामकेसरी प्रधान, सुश्री विद्या, श्री सिद्धार्थन और श्री पोलेपल्ली सुधाकर को सर्वश्रेष्ठ किसान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यहां, विशिष्ट अतिथियों ने 'स्मारिका-राष्ट्रीय बागवानी मेला - 2023' और 'सब्जियों की उत्पादन तकनीक' जैसे प्रकाशनों का विमोचन किया।
एक पुस्तिका तथा अरका वेजिटेबल स्पेशल के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए अरेकल ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड और अर्का माइक्रोबियल कंसोर्टियम विद न्यूट्रिएंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।
(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram