22 फरवरी, 2023, विजयपुरा
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार, सुश्री शोभा करंदलाजे ने आज, केवीके विजयपुरा- I में किसान छात्रावास की आधारशिला रखी तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, हितिनाहल्ली फार्म विजयपुरा- II विजयपुरा, कर्नाटक में किसान छात्रावास के भवन का अनावरण किया।
अपने उद्घाटन संबोधन में, मंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार कृषि में विभिन्न नई तकनीकों के विकास को सुनिश्चित कर रही है और कृषि उत्पादों के बेहतर मूल्य सुनिश्चित करने के लिए कृषि वस्तुओं की पैकेजिंग, प्रसंस्करण एवं परिवहन को प्राथमिकता दे रही है।
इस अवसर पर, डॉ. पी.एल. पाटिल, कुलपति, कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, धारवाड़; डॉ. वी. वेंकट सुब्रमण्यम, निदेशक भाकृअनुप-अटारी, बेंगलुरु, जोन XI और डॉ. ए.एस. वस्त्राड, विस्तार निदेशक, यूएएस, धारवाड़ उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में लगभग 500 किसानों, यूएएस, धारवाड़ के अधिकारियों तथा केवीके के कर्मचारियों ने भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram