1 मार्च, 2023, कोलकाता
भाकृअनुप-केन्द्रीय अंतर्देशीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (सिफरी), बैरकपुर ने कांगसबाती जलाशय, बांकुड़ा, पश्चिम बंगाल में पिंजरा आधारित मत्स्यपालन के लिए आज पश्चिम बंगाल सरकार के मत्स्य निदेशालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
श्री बिप्लब रॉय चौधरी, प्रभारी मंत्री, मत्स्य पालन, पश्चिम बंगाल सरकार इस अवसर पर उपस्थित थे।

समझौता ज्ञापन पर, डॉ. बी.के. दास, निदेशक, भाकृअनुप-सिफरी और डॉ. विश्वनाथ, भारतीय प्रशासनिक अधिकारी, निदेशक, मत्स्य पालन विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार ने उनके संबंधित संगठनों के लिए।
श्री बिप्लब रॉय चौधरी ने पश्चिम बंगाल में मत्स्य विकास के लिए भाकृअनुप-सिफरी के साथ अधिक एकजुटता और सहयोग पर बल दिया।
डॉ. बी.के. दास ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में संस्थान द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों और आजीविका वृद्धि कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
इस समझौता ज्ञापन के हिस्से के रूप में, 32 भाकृअनुप-सिफरी जीआई पिंजराÒ में टेबल फिश उत्पादन के साथ कांगसबाती जलाशय में पिंजरा पालन गतिविधियां शुरू की जाएंगी। इस विकास परियोजना का उद्देश्य पिंजरा आधारित मत्स्य पालन में टेबल फिश उत्पादन का प्रसार करना है; तथा मत्स्य निदेशालय, संसाधन उपयोगकर्ता समुदायों और सहकारी समितियों की क्षमता को मजबूत करना है।
श्री ए. सिंह, भारतीय प्रशासनिक अधिकारी, सचिव; मत्स्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक, डॉ. शमिक दास; इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित भाकृअनुप-सिफरी के वैज्ञानिक उपस्थित थे।
भाकृअनुप-सिफरी जीआई पिंजरा0 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के नाम से एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय अंतर्देशीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram