16 दिसंबर, 2025, कोलकाता
भारत सरकार द्वारा स्वच्छता को जन–आंदोलन के रूप में प्रोत्साहित करने हेतु प्रारंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान के अनुरूप, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में, भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी), कोलकाता द्वारा 16 से 31 दिसंबर, 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन स्वच्छता जागरूकता के बैनरों के प्रदर्शन के साथ किया जा रहा है।

इस अवसर पर डॉ. प्रदीप डे, निदेशक, भाकृअनुप–अटारी, कोलकाता, ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई, जिसमें संस्थान की प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी सहभागिता की। उन्होंने स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने तथा पूरे वर्ष संस्थान परिसर को स्वच्छ, हरित एवं स्वास्थ्यकर बनाए रखने का आह्वान किया। डॉ. डे ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता न केवल हमें रोगों से सुरक्षित रखती है, बल्कि आंतरिक और बाह्य दोनों स्तरों पर व्यक्ति को निर्मल एवं सशक्त बनाती है।
इसके अंतर्गत भाकृअनुप-अटारी, कोलकाता परिसर के साथ-साथ जोन–पाँच के अंतर्गत आने वाले पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह तथा अन्य संबद्ध क्षेत्रों के कृषि विज्ञान केन्द्रों (केवीके) में तिथि-वार गतिविधियों तथा इसका उद्देश्य संस्थागत स्तर के साथ-साथ जमीनी स्तर पर स्वच्छता, पर्यावरणीय जागरूकता एवं सतत् व्यवहार को प्रोत्साहित करना है। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से कृषक समुदाय, ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं को विशेष रूप से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
प्रस्तावित गतिविधियों में, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, वाद–विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर जागरूकता, जल निकासी एवं जल आपूर्ति प्रणालियों की सफाई, अपशिष्ट जल के पुनः उपयोग तथा वर्मी–कम्पोस्टिंग जैसी पर्यावरण–अनुकूल तकनीकों का प्रचार–प्रसार शामिल है।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 23 दिसंबर, 2025 को किसान दिवस भी मनाया जाएगा, जो पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की स्मृति को समर्पित होगा, जिन्होंने किसानों के कल्याण हेतु उल्लेखनीय योगदान दिया है।
(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, कोलकाता)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram