7 दिसंबर 2022, झांसी
श्री राजेश कुमार सिंह, सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने आज भाकृअनुप-भारतीय चारागाह और चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी का दौरा किया।


उनके साथ, डॉ. अभिजीत मित्रा, पशुपालन आयुक्त और डॉ. ओ.पी. चौधरी, संयुक्त सचिव, एनएलएम/पीसी भी थे।
श्री सिंह की अध्यक्षता में संस्थान के निदेशक और वैज्ञानिकों के साथ आयोजित एक इंटरैक्टिव बैठक के दौरान, उन्होंने डीएएचडी से वित्तीय सहायता के साथ राज्य एजेंसियों के सहयोग से चारा, टीएमआर और साइलेज के लिए उद्योगों के साथ इंटरफेस बैठक/सम्मेलन आयोजित करने का आग्रह किया।
डॉ. अमरेश चंद्रा, निदेशक, भाकृअनुप-आईजीएफआरआई ने चारा संसाधनों को बढ़ाने - नवीन तकनीकों और मुद्दों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने प्रौद्योगिकी प्रदर्शन ब्लॉक में संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों के बारे में भी जानकारी भी दी।
संस्थान के चल रहे अनुसंधान कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने के लिए केन्द्रीय अनुसंधान फार्म का एक क्षेत्र दौरा भी किया गया।
(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय चारागाह और चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram