27 दिसंबर, 2022, नई दिल्ली
भाकृअनुप-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज, भोपाल के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित तथा एनएएससी, नई दिल्ली में एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड (एजीइन) द्वारा सहायता प्राप्त 'इनएक्टिवेटेड लो पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (एच9एन2) वैक्सीन' को मैसर्स ग्लोबियन इंडिया प्रा. लिमिटेड, सिकंदराबाद; मेसर्स वेंकटेश्वर हैचरीज प्रा. लिमिटेड, पुणे; मेसर्स इंडोवैक्स प्रा. लिमिटेड, गुड़गांव और मैसर्स हेस्टर बायोसाइंसेज लिमिटेड, अहमदाबाद को आज इसे हस्तांतरित किया गया।


डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने एच9एन2 वायरस के लिए पहले स्वदेशी वैक्सीन के विकास में भाकृअनुप-एनआईएचएसएडी के वैज्ञानिकों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की साथ ही इस प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण में एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड (एजीआईएन) के प्रयासों की भी सराहना की।
डॉ. भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी, उप महानिदेशक (पशु विज्ञान), भाकृअनुप ने जोर देकर कहा कि यह वैक्सीन भारत और विदेश दोनों में बाजार के मानकों को पूरा करेगा। यह वैक्सीन, बीमारी से होने वाले आर्थिक नुकसान को कम करके पोल्ट्री उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
इस कार्यक्रम में, डॉ. प्रवीण मलिक, सीईओ, एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड; डॉ. अनिकेत सान्याल, निदेशक, भाकृअनुप-एनआईएचएसएडी; वाणिज्यिक फर्मों के प्रतिनिधि तथा भाकृअनुप एवं एजीआईएन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
(स्रोत: एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram