26 दिसंबर, 2022, भुवनेश्वर
श्री जतिंद्र नाथ स्वैन, आईएएस, सचिव, मत्स्य पालन विभाग, एमओएफएएचडी, भारत सरकार ने आज भाकृअनुप-केन्द्रीय मीठाजल जीव पालन अनुसंधान संस्थान (सीफा), भुवनेश्वर का दौरा किया। श्री स्वैन ने, यहां, सीफा-जीआई स्कम्पी हैचरी सह नर्सरी परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने परिसर में कृषि सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे का भी दौरा किया। उन्होंने अपने संबोधन में संस्थान के वैज्ञानिकों और अधिकारियों को कहा कि उन्हें कृषक समुदाय के लिए कृषि-योग्य प्रौद्योगिकियों का प्रसार करने के लिए राज्य के समकक्ष संस्थानों के साथ एक स्पष्ट प्रभाव बनाने के साथ ही निकट सहयोग बनाने की जरूरत है। श्री स्वैन ने कहा कि केन्द्र, राज्य, उद्यमियों और अन्य हितधारकों को जलीय कृषि के सतत विकास की दिशा में एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है।


डॉ. पी.के. साहू, निदेशक, भाकृअनुप-सीफा और राष्ट्रीय प्रोफेसर ने संस्थान में किए जा रहे मीठे पानी के जलीय कृषि अनुसंधान के विभिन्न आयामों की प्रगति की जानकारी दी।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय मीठाजल जीव पालन अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram