1 अगस्त, 2022, गोवा
भाकृअनुप-केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा और भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केंद्र, उत्तरी गोवा ने वन विभाग गोवा के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वन महोत्सव मनाया।
श्री राजीव कुमार गुप्ता, आईएफएस, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, गोवा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने संस्थान की प्रयोगशाला एवं प्रायोगिक क्षेत्रों का भी दौरा किया और संस्थान की उपलब्धियों की सराहना की।
डॉ. परवीन कुमार, निदेशक, भाकृअनुप-सीसीएआरआई, गोवा ने अतिथियों का स्वागत किया।
वन महोत्सव के अवसर पर, भाकृअनुप-सीसीएआरआई और वन विभाग, गोवा के गणमान्य व्यक्तियों, कर्मचारियों द्वारा नव विकसित क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर, कुल 100 प्रतिभागी उपस्थित थे और उन्होंने चंदन (सैंटालम एल्बम), रेड सैंडर्स (पेरोकार्पस सैंटालिनस) और मालाबार नीम (मेलिया दुबिया) के वृक्षारोपण में सक्रिय रूप से भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram