‘कृषि उपकरणों के संचालन और रख-रखाव’ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

‘कृषि उपकरणों के संचालन और रख-रखाव’ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

25 जनवरी, 2020, बक्सर

कृषि यांत्रिकीकरण और परिशुद्धता खेती पर संकाय अनुसंधान मंच के तहत कृषि विज्ञान केंद्र, बक्सर द्वारा आयोजित ‘कृषि उपकरणों के संचालन और रख-रखाव’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ।

kvk-0106022020.jpg

डॉ. उज्जवल कुमार, प्रमुख, सामाजिक-आर्थिक एवं विस्तार विभाग, भाकृअनुप-आरसीइआर, पटना ने समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जुताई उपकरण (पावर हैरो) के क्षेत्र प्रदर्शन के दौरान डॉ. कुमार ने किसानों को प्राथमिक और माध्यमिक जुताई के महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने किसानों को कृषि उत्पादकता बढ़ाने हेतु मशीनीकरण करने और इस प्रकार उनकी आजीविका में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि, श्री कृष्णानंद चक्रवर्ती, जिला कृषि अधिकारी, बक्सर ने इससे पहले 23 जनवरी, 2020 को प्रतिभागियों से कृषि पद्धतियों में हालिया प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने किसानों के लाभ के लिए कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी।

इस अवसर पर विभिन्न कृषि कार्यों के लिए कृषि उपकरणों के संचालन और रखरखाव पर व्यावहारिक और सैद्धांतिक सत्रों अर्थात क्षेत्र तैयार करना, निराई, कटाई आदि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों को केवीके, बक्सर फार्म की यात्रा के दौरान क्षेत्र के लिए उपयुक्त नवीनतम कृषि तकनीकों से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में बक्सर जिले के कुल 30 किसानों ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना)

 

×