9 जुलाई, 2022, भुवनेश्वर
डॉ. त्रिलोचन महापात्र, सचिव (डेयर) और महानिदेशक (भाकृअनुप) की अध्यक्षता में आज यहां भाकृअनुप-भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर, ओडिशा में एक नीति-स्तरीय बातचीत बैठक का आयोजन किया गया।

महानिदेशक ने बीज उत्पादन योजना पर जोर देते हुए कहा कि, राज्य की बीज आवश्यकताओं का अनुमान लगाकर इसे बेहतर रूप से तैयार किया जा सकता है। डॉ. महापात्र ने उच्च फसल उत्पादकता के लिए राज्य में दलहन फसलों के अधिक विविधता एवं बीज प्रतिस्थापन प्रतिशत अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने भाकृअनुप संस्थानों को राज्य सरकार के संगठनों एवं कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) की मदद से, हाल ही में, ओडिशा-विशिष्ट स्थितियों में जारी नई किस्मों का मूल्यांकन करने का भी निर्देश दिया। डॉ. महापात्र ने राज्य सरकार द्वारा भाकृअनुप संस्थानों को बीज उत्पादन सामग्री के लिए मांगपत्र उपलब्ध कराने की सलाह दी। डीजी ने सभी भाकृअनुप संस्थानों से किसानों की जरूरतों के अनुसार तकनीक विकसित करने का भी आग्रह किया।
इससे पहले, डॉ. आर.के. पांडा, निदेशक, भाकृअनुप-आईआईडब्ल्यूएम, भुवनेश्वर ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
इस बैठक में, ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी; डीन (विस्तार), ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय; भाकृअनुप-संस्थानों के निदेशक; भाकृअनुप-क्षेत्रीय स्टेशनों के प्रमुखों और भाकृअनुप-आईआईडब्ल्यूएम, भुवनेश्वर के वैज्ञानिकों ने कृषि के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर, ओडिशा)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram