12 जुलाई, 2022, आणंद, गुजरात
भाकृअनुप-औषधीय और सुगंधित पादप अनुसंधान निदेशालय, आणंद, गुजरात ने 8 से 10 जुलाई, 2022 तक राजवंशी होटल एवं रिसॉर्ट, मेहसाणा, गुजरात में आयोजित गरवी गुजरात - 2022 में, औषधीय और सुगंधित पौधों पर आधारित प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया।

श्री परशोत्तम रुपाला, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री और संसद सदस्य (राज्यसभा) ने 3 दिवसीय विशाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर, श्री भूपेंद्र भाई पटेल, मुख्यमंत्री, गुजरात सरकार; श्री जुगल सिंह लोखंडवाला, संसद सदस्य (राज्यसभा) और श्रीमती शारदाबेन पटेल, सांसद, मेहसाणा, गुजरात भी उपस्थित थीं।
समापन समारोह के दौरान, श्री जुगल सिंह लोखंडवाला, सांसद (राज्यसभा) द्वारा निदेशालय के स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर औषधीय एवं सुगंधित पौधों, प्रौद्योगिकियों, मेडी-हब और प्रौद्योगिकी व्यवसाय इन्क्यूबेटरों (टीबीआई) का सजीव चित्रण प्रदर्शित किया गया।
इस कार्यक्रम में नीति निर्माताओं, स्टार्ट-अप्स, छात्रों और विशेषज्ञों सहित प्रतिभागियों ने शिरकत की।
(स्रोत: भाकृअनुप-औषधीय एवं सुगंधित पादप अनुसंधान निदेशालय, आणंद, गुजरात)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram