10 अगस्त, 2022, नई दिल्ली
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), पूसा, नई दिल्ली द्वारा “विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी” का आयोजन संस्थान के नाभिकीय अनुसंधान प्रयोगशाला भवन परिसर में 10 – 14 अगस्त, 2022 तक किया गया।
प्रदर्शनी का उदघाटन, डॉ. अशोक कुमार सिंह, निदेशक एवं कुलपति, आईएआरआई, पूसा, नई दिल्ली द्वारा आज किया गया। डॉ. सिंह ने देश के विभाजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अतीत से हमें सीखने की जरूरत है तथा समाजित सैहार्द ही देश को जोड़ने की कड़ी है।
इस अवसर पर “विभाजन विभीषिका स्मृति” पर विशेष समारोह तथा परिचर्चा का आयोजन संस्थान के नाभिकीय अनुसंधान प्रयोगशाला सभागार में किया गया।
इस कार्यक्रम में, संस्थान के वैज्ञानिक गण, छात्र-छात्राएं, प्रशासनिक, तकनिकी तथा सहायक वर्ग के अधिकारी तथा कर्मचारीयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
(स्रोतः भाकृअनुप-कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय, पूसा, नई दिल्ली)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram