12 अगस्त, 2022, मुंबई
भाकृअनुप-केन्द्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (सिरकोट), मुंबई ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर "हर घर तिरंगा" अभियान का आयोजन किया। आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में यह 60 वां अभियान था, और इस अवसर पर 16 अप्रैल, 2022 को संस्थान में शुरू हुए कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का समापन भी किया गया।
हाइब्रिड मोड में आयोजित इस कार्यक्रम में, संस्थान मुख्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों और नागपुर के जिनिंग ट्रेनिंग सेंटर और क्षेत्रीय स्टेशनों के कर्मचारियों ने वर्चुअल मोड में शिरकत की।
डॉ. सुजाता सक्सेना, निदेशक, भाकृअनुप-सिरकोट ने भारत सरकार की “हर घर पर तिरंगा” फहराने की पहल से अवगत कराया और इसके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति उसके नागरिकों द्वारा किए गए प्रयासों पर निर्भर करती है, इसलिए नागरिकों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में पता होना चाहिए।
सुश्री प्राची महात्रे (सचिव, एकेएएम) ने आजादी के अमृत महोत्सव को भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थान की यात्रा प्रस्तुत की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि संस्थान ने "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम सहित कुल 60 कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें ई-गोष्ठी / कार्यशालाएं (22), वेबिनार (32), ऑनलाइन प्रशिक्षण (1) और फिट इंडिया रन (5) शामिल हैं।
(भाकृअनुप-सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन कॉटन टेक्नोलॉजी, मुंबई)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram