27 अगस्त, 2022, कोलकाता
राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी, कोलकाता चैप्टर के सहयोग से भाकृअनुप-केंद्रीय जूट और संबद्ध फाइबर अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर द्वारा आज "पश्चिम बंगाल में कृषि जल प्रबंधन: मुद्दे और रणनीति" पर विचार-मंथन सत्र का आयोजन किया गया।
डॉ. त्रिलोचन महापात्र, अध्यक्ष, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी (एनएएएस), नई दिल्ली ने जलवायु परिवर्तन परिदृश्य पर विचार करते हुए कृषि जल प्रबंधन के बारे में वर्तमान चिंता पर प्रकाश डालते हुए उद्घाटन संबोधन (ऑनलाइन मोड में) दिया। डॉ. महापात्र ने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्रीय अध्यायों को क्षेत्रीय समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और राज्य सरकारों द्वारा नीतिगत हस्तक्षेप के लिए विशिष्ट दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए वरिष्ठ साथियों, युवा वैज्ञानिकों और छात्रों को शामिल करते हुए वैज्ञानिक विचार-विमर्श करना चाहिए।
प्रो. विश्वपति मंडल, संयोजक, एनएएएस कोलकाता चैप्टर ने स्वागत संबोधन दिया।
तकनीकी सत्र की अध्यक्षता एनएएएस फेलो, डॉ. बी.बी. जाना, पूर्व प्रोफेसर, कल्याणी विश्वविद्यालय ने की। कृषि जल प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर 6 व्याख्यान डॉ. गौरंगा कर, निदेशक, भाकृअनुप-क्रिजफ, बैरकपुर; श्री सुजीत चौधरी, कार्यकारी निदेशक, पैन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड; डॉ. दिब्येंदु सरकार, पूर्व सचिव, पंचायती राज विभाग और स्वयं सहायता समूह, पश्चिम बंगाल सरकार; डॉ. धीमान बर्मन, प्रमुख, सीएसएसआरआई आरआरएस, कैनिंग; डॉ. बी.के. दास, निदेशक, भाकृअनुप-सीआईएफआरआई, बैरकपुर और डॉ. ए.एन. चौधरी, केमिस्ट, सीजीडब्ल्यूबी, कोलकाता द्वारा दिए गए।
चर्चा के आधार पर, भविष्य में नीतिगत मुद्दों के लिए पश्चिम बंगाल में कृषि जल प्रबंधन पर कुछ सिफारिशें प्रदान की गईं।
कुल 52 प्रतिष्ठित एनएएसएस फेलो, विभिन्न भाकृअनुप संस्थानों, विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों ने हाइब्रिड मोड में आयोजित विचार-मंथन सत्र में भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-केंद्रीय जूट और संबद्ध फाइबर अनुसंधान संस्थान (क्रिजफ), बैरकपुर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram