भाकृअनुप एवं संबद्ध संस्थानों द्वारा हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन

भाकृअनुप एवं संबद्ध संस्थानों द्वारा हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन

कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन

भाकृअनुप-कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय, पूसा, नई दिल्ली द्वारा हिंदी सप्ताह का आयोजन 14 सितंबर, 2022 से 21 सितंबर, 2022 की अवधि में किया जा रहा है। हिन्दी सप्ताह के इस अवसर पर परियोजना निदेशक (कृ.ज्ञा.प्र.नि.) द्वारा 15 सितंबर, 2022 को एक बैठक को संबोधित किया गया। उन्होंने निदेशालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मियों को हिन्दी में कार्यालय के कामकाज को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही हिन्दी सप्ताह के आलोक में विभिन्न प्रतियोगिता की रूप-रेखा भी प्रस्तुत किया गया। कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय (कृ.ज्ञा.प्र.नि.) इस हिन्दी सप्ताह में वाद-विवाद, टिप्पणी लेखन एवं चित्र पर आधारित कहानी अथवा कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। सप्ताह के अंत में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार से भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

img  img

भाकृअनुप-केन्‍द्रीय आलू अनुसंधान संस्‍थान, शिमला में हिन्दी पखवाड़े 2022 का आयोजन

भाकृअनुप-केन्‍द्रीय आलू अनुसंधान संस्‍थान, शिमला में दिनांक 14 सितंबर, 2022 को हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन समारोह उत्साह से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की हिन्दी विभाग की विद्वान व प्राध्यापक डॉ॰ शोभा रानी जी उपस्थित रहीं।

समारोह की अध्यक्षता संस्थान के कार्यकारी निदेशक, डॉ॰ ब्रजेश सिंह ने की। उन्होंने मुख्‍य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया।

अपने संबोधन में प्रभारी (राजभाषा), श्री राजदीप ने राजभाषा (हिन्‍दी) एवं उससे संबंधित किए जा रहे कार्यों की संपूर्ण जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सर्वप्रथम राजभाषा हिन्‍दी को भारत की निर्मात्री सभा ने 14 सितम्‍बर, 1949 को हिन्‍दी को राजभाषा के रूप में मान्‍यता प्रदान की गई तथा उसके उपरान्त 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू होने के साथ-साथ संविधान की धारा 343 के अनुसार हिन्‍दी भारत संघ की राजभाषा बनी।

इसी क्रम में निदेशक महोदय ने मुख्य अतिथि को संस्थान के बारे में जानकारी दी व संस्थान में चल रहे शोध कार्यों एवं राजभाषा के प्रयोग से संबन्धित उपलब्धियों की विस्‍तारपूर्वक जानकारी दी।

img

 (स्रोतः संबन्धित भाकृअनुप संस्थान)

×