14 नवंबर, 2022, सिरिगेरे
सुश्री शोभा करंदलाजे, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री ने आज यहां भाकृअनुप-केवीके दावणगेरे, कर्नाटक द्वारा स्थापित किसान उत्पादक संगठनों के शेयरधारकों के साथ बातचीत की। बातचीत का आयोजन भाकृअनुप-तरलबालु कृषि विज्ञान केन्द्र, दावणगेरे द्वारा कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के सिरिगेरे में किया गया था।
श्री डॉ. शिवमूर्ति शिवाचार्य महास्वामीजी, श्री तरलाबालु ब्रुहनमत, सिरिगेरे और श्री जी.एम. सिद्धेश्वर, संसद सदस्य ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
बातचीत के दौरान, मंत्री ने शेयरधारकों के सवालों का जवाब दिया और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केन्द्र दावणगेरे द्वारा 3 जिलों - दावणगेरे, चित्रदुर्ग और हावेरी में 17 एफपीओ स्थापित करने की पहल की भी सराहना की, जो देश में किसी भी केवीके द्वारा अपनी तरह का पहला प्रयोग है।
सुश्री करंदलाजे ने इस प्रदर्शनी का दौरा किया, जहां एफपीओ के प्रसंस्कृत तथा पैकेज्ड उत्पादों को प्रदर्शित किया गया था।
डॉ. वी. वेंकट सुब्रमण्यम, निदेशक, भाकृअनुप-अटारी, बेंगलुरु; किसान संगठन के अध्यक्ष, श्री एच.आर. बसवराजप्पा; केवीके, दावणगेरे के प्रमुख, डॉ. देवराज टी.एन. भी उपस्थित थे।
(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram