25 नवंबर, 2022, बीकानेर
भाकृअनुप-राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर द्वारा 22 से 25 नवंबर, 2022 तक बीकानेर में भाकृअनुप वेस्ट जोन स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।


श्री अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय संसदीय मामले और संस्कृति राज्य मंत्री और सांसद सदस्य, बीकानेर आज 'पुरस्कार समारोह' के मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने बीकानेर के महान एथलीटों के योगदान को स्वीकार किया जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। श्री मेघवाल ने कहा कि खेल एक भावना पैदा करता है और इससे प्रदर्शन का पता लगाता है, जबकि यह आपसी सहानुभूति की भावना को बढ़ाता है, जिसमें जीतने वाला खिलाड़ी हारने वाले को प्रोत्साहित करता है और उसके बेहतर भविष्य की कामना करता है, यही सफल जीवन प्रबंधन का सूत्र है।


विशिष्ट अतिथि, प्रो. एस.के. गर्ग, वाइस चांसलर, एसकेआरएयू व राजूवास ने कहा कि खेलों के माध्यम से व्यक्ति स्वस्थ व तनाव मुक्त रह सकता है।
बीकानेर के संभागायुक्त, डॉ. नीरज के. पवन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ी कुछ न कुछ सीखकर मैदान छोड़ देता है जिससे उसमें और बेहतर करने का जज्बा भर जाता है।
श्री ओम प्रकाश, महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज ने भी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।
श्री जी.पी. शर्मा, संयुक्त सचिव (वित्त), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
डॉ कलाबंधु साहू, संयोजक और निदेशक ने स्वागत भाषण दिया।
डॉ ए.के. तोमर निदेशक सीएसडब्ल्यूआरआई उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। डॉ. एस.के. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-अटारी और डॉ. डी.के. समाधिया, निदेशक, भाकृअनुप-सीआईएएच सम्मानित अतिथि थे।
इस कार्यक्रम में 7 राज्यों को कवर करने वाले 18 संस्थानों/केन्द्रों के 550 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। बीकानेर के एसकेआरएयू स्पोर्ट्स स्टेडियम में चार दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाएं, साइकिलिंग सहित टीम स्पर्धाओं खास कर इनडोर स्पर्धाएं जैसे - वॉलीबॉल (शूटिंग और स्मैशिंग), कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज और टी-10 क्रिकेट जैसे प्रतियोगिता का आयोजन देखे गए।
डॉ. आर.के. सावल, आयोजन सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram