लद्दाख के उपराज्यपाल ने भाकृअनुप-क्रीडा का किया दौरा

लद्दाख के उपराज्यपाल ने भाकृअनुप-क्रीडा का किया दौरा

14 दिसंबर, 2022, हैदराबाद

लद्दाख के उपराज्यपाल, श्री आर.के. माथुर ने आज भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान (क्रीडा), हैदराबाद का दौरा किया। अपने संबोधन में, उन्होंने लद्दाख क्षेत्र को फसल योजना, विभिन्न वार्षिक-फसलों, बागवानी और फूलों की खेती के लिए उपयुक्त क्षेत्रों की पहचान और विकास करने में मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने कृषि आय बढ़ाने के लिए जैविक खेती, औषधीय और सुगंधित पौधों तथा उच्च मूल्य वाली फसलों में मार्गदर्शन का भी अनुरोध किया ताकि कृषि, पर्यटन की तुलना में प्राथमिक पेशा के साथ-साथ अधिक आकर्षक भी हो।

1

 

2

उपराज्यपाल को भाकृअनुप-क्रीडा द्वारा विकसित छोटे उपकरणों एवं मशीनों को दिखाया गया तथा प्रदर्शित किया गया। उन्होंने संस्थान में स्थित विभिन्न प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया जो अनुसंधान कार्य को आगे बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।

डॉ. वी.के. सिंह, निदेशक भाकृअनुप-क्रीडा ने लद्दाख में एनआईसीआरए (निक्रा) के प्रौद्योगिकी प्रदर्शन घटक के तहत भाकृअनुप-क्रीडा द्वारा की गई विभिन्न पहलों एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)

×